जयपुर। (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य दुर्गादास ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए यह निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जाति, वर्ग और प्रांत के 11 करोड़ परिवारों के लगभग 70 करोड लोगों तक व्यापक जनसंपर्क किया जाएगा।
श्री दुर्गादास ने आज यहां राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति के कार्यालय उद्घाटन समारोह में कहा कि प्रत्येक गाँव, नगर और प्रांत से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग प्राप्त कर यह राम मंदिर राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा। उन्होंने कहा कि 108 एकड़ मे बनने वाले इस भव्य परिसर में संग्रहालय, सत्संग सभागार, लंगर हाल, शोध केंद्र, कन्वेन्शन सेंटर, यज्ञशाला सहित अनेकों प्रमुख आकर्षण होंगे।