संशोधित मतदाता सूची
बिजयनगर/गुलाबुपरा। (खारीतट सन्देश) बिजयनगर गुलाबपुरा पालिका चुनाव में संशोधित मतदाता सूचि के अनुसार बिजयनगर में कुल 25 हजार 507 मतदाता अपने मताधिकार का 28 जनवरी को उपयोग करेंगे। इनमें 12 हजार 705 पुरुष व 12 हजार 802 महिला मतदाता है। यहां सर्वाधिक मतदाता 1007 वार्ड संख्या 2 में व सबसे कम मतदाता वार्ड संख्या 7 में 513 है। बिजयनगर में कुल 50 मतदान केन्द्रों पर होने वाले चुनाव में सबसे ज्यादा 829 मतदाता बूथ संख्या 40 में व सबसे कम मतदाता बूथ संख्या 12 में 233 है। बात करें सर्वाधिक पुरुष मतदाता कि तो वार्ड संख्या 2 में 516 है वहीं सबसे कम पुरुष मतदाता वार्ड संख्या 30 में 271 है। इसी प्रकार सर्वाधिक महिला मतदाता वार्ड संख्या 23 में 520 है। वहीं सबसे कम महिला मतदाता वार्ड संख्या 7 व 30 में 257 है।
गुलाबपुरा पालिका चुनाव के लिए कुल 19 हजार 167 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इनमें 9 हजार 849 पुरुष मतदाता है वहीं 9 हजार 318 महिला मतदाता है। यहां सर्वाधिक मतदाता वार्ड संख्या 13 में 839 व सबसे कम मतदाता वार्ड संख्या 12 में 188 है। गुलाबपुरा में कुल 41 मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान में सबसे ज्यादा मतदाता सामुदायिक भवन, महेश कॉलोनी के कमरा नम्बर 1 में 724 है वहीं सबसे कम मतदाता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया जोरावरपुरा कमरा नम्बर 4 में 188 है। बात करें सर्वाधिक पुरूष मतदाता की तो वार्ड संख्या 13 में 448 है। वहीं सबसे कम पुरुष वार्ड 3 में 140 है। इसी प्रकार सर्वाधिक महिला मतदाता वार्ड संख्या 24 में 395 है वहीं सबसे कम महिला मतदाता वार्ड संख्या 12 में 36 है।