निवर्तमान पार्षद संजय कुमावत बोले
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) निकाय चुनाव के शंखनाद से अब तक शांत बैठे निवर्तमान पार्षद संजय कुमावत का कहना है कि दोनों ही पार्टियों ने जिसमें भाजपा ने 300 व कांग्रेस ने 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं से आवेदन ले लिए है लेकिन इसमें से कई जिताऊ और टिकाऊ कार्यकर्ताओं के टिकट कटने की संभावना बताई जा रही है। ऐसे में कई कार्यकर्ताओं ने मुझसे सम्पर्क किया है और मेरे साथ बतौर निर्दलीय चुनाव लडऩे की इच्छा भी जताई है। अब शुक्रवार सुबह ही तय होगा कि मेरे साथ कितने कार्यकर्ता दोनों पार्टियों से हटकर चुनाव लडऩे के लिए तैयार है, साथ ही इसी दिन तय होगा कि हमें निर्दलीय चुनाव लडऩा है या फिर रालोपा के बैनर तले लडऩा है। उल्लेखनीय है कि बिजयनगर पालिका क्षेत्र के 35 ही वार्डो में दोनों ही प्रमुख पार्टियों द्वारा अपने-अपने कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए जाने के बावजूद बुधवार तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं होने के चलते दोनों ही पार्टियों के कई कार्यकर्ताओं के बगावती तेवर देखने को मिल सकते है। गौरतलब है कि कुमावत गत निकाय चुनाव में भाकपा से प्रत्याशी बन चार सीटें भी जीती।