राजनीति : बिजयनगर व गुलाबपुरा नगर पालिका चुनाव
15 जनवरी मध्याह्न 3 बजे तक होंगे नामांकन
16 जनवरी से नामांकन पत्रों की होगी जांच
19 जनवरी को नाम वापसी ले सकेंगे दावेदार
20 जनवरी को आवंटित होंगे चुनाव चिह्न
बिजयनगर /गुलाबपुरा (खारीतट सन्देश) राज्य निवार्चन आयोग द्वारा राज्य की 90 निकायों की चुनावों की तारीख की घोषणा के साथ ही सोमवार से विभाग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। इसके तहत शुक्रवार को दोपहर 3 बजे तक नामांकन जमा कराने की आखिरी तिथि के साथ ही बिजनयनगर व गुलाबपुरा नगर पालिका बोर्ड के लिए चुनावी बिसात बिछ जाएगी। हालांकि दोनों ही मुख्य पार्टियों द्वारा अभी तक कस्बों में प्रत्याशियों की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार दोपहर तक ऐनवक्त पर प्रत्याशियों की सूचि जारी होने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही हैं। बिजयनगर रिटर्निंग अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर स्थित कार्यालय में पालिका क्षेत्र के 35 वार्डों में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी आवेदन प्राप्त कर 15 जनवरी दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन दे सकेंगे।
इसी प्रकार गुलाबपुरा रिटर्निंग अधिकारी विकास मोहन भाटी ने बताया कि उपखंड कार्यालय में प्रत्याशी अपना नामांकन दे सकेंगे। आवेदन जमा कराने के बाद 16 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 19 जनवरी को नाम वापसी के बाद 20 जनवरी को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटित कर दिया जाएगा। 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया को लेकर रिटर्निंग कार्यालयों में बिजयनगर तहसीलदार रामेश्वर लाल छाबा एवं हुरड़ा तहसीलदार डॉ. स्वाति झा ने कार्मिकों सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बुधवार को बिजयनगर कार्यालय से 156 व गुलाबपुरा कार्यालय से 200 आवेदन पत्र दावेदारों द्वारा प्राप्त किए गए। साथ ही रिटर्निंग अधिकारी बिजयनगर कार्यालय को 02 गुलाबपुरा में 11 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। आवेदन लेने और जमा कराने को लेकर भावी दावेदार शुभ मुहूर्त में अपने समर्थकों के साथ आवेदन जमा कराना पहुंच रहे हैं।