लोहड़ी पर्व आज, गुरुद्वारे में होगी विशेष अरदास

बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर के तत्वावधान में सिख समाज बिजयनगर द्वारा लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारे में विशेष अरदास की जाएगी और पर्व पर सिख बंधु अपने-अपने घरों पर लोहड़ी पर्व मनाएंगे। प्रधान गुरु भेजसिंह टुटेजा ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन के तहत अबकी बार लोहड़ी पर्व अपने-अपने घरों में मनाया जाएगा।

Featured Post

दावेदारों ने लगाया जोर

नगर पालिका बोर्ड चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज बिजयनगर व गुलाबपुरा नगर पालिका बोर्ड चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। दावेदार ने अपने ...