ढाबरिया जयंती: वॉलीबाल चैलेंज कप आज से


गुलाबपुरा। (खारीतट सन्देश) गांधी स्पोट्र्स क्लब गुलाबपुरा के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व. मोहन सिंह जी ढाबरिया की 113वीं जयंती पर वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ 14 जनवरी दोपहर 3 बजे श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में होगा। श्री गांधी स्पोट्र्स क्लब के सचिव सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष स्व. मोहन सिंह जी ढाबरिया की पुण्यतिथि पर ढाबरिया स्मृति में वालीबॉल चैलेंज कप का आयोजन सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए रखा गया है। इस टूर्नामेंट में गुलाबपुरा टाइगर्स, गुलाबपुरा लॉयन्स, गुलाबपुरा बुल्स व बिजयनगर की टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का समापन 15 जनवरी को किया जाएगा।

Featured Post

दावेदारों ने लगाया जोर

नगर पालिका बोर्ड चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज बिजयनगर व गुलाबपुरा नगर पालिका बोर्ड चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। दावेदार ने अपने ...